GK IN HINDI, quiz questions gk in hindi सामान्य ज्ञान
Q. 01 : राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस किस तारीख को मनाया जाता है?Answer = 12 फरवरी,Q. 02 : ब्लू फ्लेम रिवोल्यूशन किस से संबंधित है?Answer = तरल पेट्रोलियम गैस,Q. 03 : स्वच्छ शक्ति-2019 पुरस्कार समारोह किस शहर में आयोजित किया गया?Answer = कुरुक्षेत्र,Q. 04 : 13वां अंतर्राष्ट्रीय तेल और गैस सम्मेलन – पेट्रोटेक -2019 किस शहर में आयोजित किया गया?Answer = ग्रेटर नोएडा,Q. 05 : बजट 2019 में घोषित किसान सम्मान निधि योजना के तहत छोटे किसानों को सालभर में कितनी राशि का आय समर्थन दिया जायेगा?Answer = 6000 रुपये,Q. 06 : हाल ही में मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने मिथिलाक्षर के संरक्षण हेतु किस स्थान पर पांडुलिपि केंद्र की स्थापना करने की घोषणा की है?Answer = दरभंगा,Q. 07 : हाल ही में मेसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी द्वारा किये गये अध्ययन में समुद्रों के रंग बदलने की बात कही गई है.Answer = गहरा हरा,
Q. 08 : किस भारतीय इतिहासकार को इज़राइल के प्रसिद्ध डेन डेविड पुरस्कार के लिए चुना गया है?Answer = संजय सुब्रमण्यम,Q. 09 : केंद्र सरकार के कार्मिक मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार किसे सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का कार्यकारी निदेशक बनाया गया हैAnswer = मणिमेखलई ए.,Q. 10 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किस स्थान का दौरा किया और अक्षयपात्र फाउंडेशन के तहत 300 करोड़वीं थाली में खाना परोसा?Answer = वृंदावन,Q. 11 : हाल ही में किस राज्य सरकार ने आगामी वित्त वर्ष में राज्य के 60 लाख बीपीएल परिवारों को 2,000 रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है?Answer = तमिलनाडु,Q. 12 : किस देश द्वारा प्रत्येक वर्ष 20,000 पाकिस्तानी छात्रों को स्कॉलरशिप दिये जाने की घोषणा की गई है?Answer = चीन,Q. 13 : हाल ही में किस सरकारी इमारत में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद ऑयल पेंटिंग का अनावरण किया गया?Answer = संसद का केंद्रीय कक्ष,Q. 14 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किस राज्य में आयोजित स्वच्छ शक्ति-2019 कार्यक्रम में भाग लिया और स्वच्छ शक्ति पुरस्कार प्रदान किये?Answer = हरियाणा,Q. 15 : उत्तरी अटलांटिक संधि संगटन में शामिल होने वाला 30वां देश कौन सा है ?Answer = मेसेडोनियाQ. 16 : किस शहर में आयोजित किये गए नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप में गुड़गांव के 4 खिलाड़ियों ने मेडल जीते है?Answer = चेन्नई ,Q. 17 : हाल ही में आईसीसी टी-20 गेंदबाजों की रैंकिंग में कौन सा गेंदबाज दूसरे स्थान पर पहुंच गया है?Answer = कुलदीप यादव,Q. 18 : 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में किस एयरलाइन को 55.1 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है?Answer = स्पाइसजेट एयरलाइन,Q. 19 : किसने हिमाचल प्रदेश के सबसे पहले मेगा फूड पार्क का उद्घाटन किया है?Answer = हरसिमरत कौर बादल,Q. 20 : भारत के किस शहर में हाल ही में देश का दूसरा रोबोट रेस्तरां खोला गया है?Answer = हैदराबाद
- Gk in Hindi Question Answer 2021 General Gnowledge Hindi Gk
- Gk In Hindi Samanya Gyan हिन्दी सामान्य ज्ञान (2020-20201) – Hindi gk