प्रश्न-3- जयपुर के महाराजा सवाई जय सिंह ने कहां स्थित वैधशाला का निर्माण नहीं कराया था?
- वाराणसी
- मथुरा
- इलाहाबाद
- उज्जैन
👉इलाहाबाद ✅
उत्तर व्याख्या- महाराजा सवाई जय सिंह ने दिल्ली, मथुरा, वाराणसी, उज्जैन तथा जयपुर में पाँच वेधशालाओं का निर्माण कराया। सभी वेधशालाएँ भारतीय खगोल विज्ञान पर आधारित थी। सूर्य और चंद्र ग्रहण की स्टीक भविष्वाणी और अन्य खगोलीय घटनाओं के लिए इन भवनों का प्रयोग किया जाता था। वर्तमान में केवल जयपुर में स्थित वेधशाला परिचालन में है।