नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 क्या है?
National Metrology Conclave |
👉4 जिनवरी 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेशनल मेट्रोलॉजी कॉन्क्लेव 2021 का वर्चुअली उद्घाटन किया है।
👉इसका आयोजन वैज्ञानिक तथा औघोेगिक अनुसंधान परिषद् राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा किया गया है।
👉सीएमआईआर-एनपीएल की स्थापना 4 जनवरी, 1947 को हुई थी। यह भारत में SI यूनिट मानकों को बनाए रखती है।
👉इस इसका विषय राष्ट्र के समावेशी विकास के लिए मेट्रोलॉजी था।
👉प्रधानमंत्री ने इस सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भारतीय निर्देशक द्रव्य औऱ National Atomic Time Scale को राष्ट्र को समर्पित किया साथ ही साथ पीएम ने राष्ट्रीय पर्यावर्ण मानक प्रयोगशाला की आधारशिला भी रखी।