Bandhan Bank Shaurya Salary Account क्या है?
Bandhan Bank Shaurya Salary Account |
👉हाल ही में निजी क्षेत्र के बैंक बंधन बैक ने भारतीय सेना के साथ सेनाकर्मियों को बैंकिंग सेवाएँ प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
👉बैंक इस समझौते के तहत सेना के जवानों के लिए शौर्य सैलरी अकाउंट की सेवा प्रदान करेगी। बंधन बैंक शौर्य सैलरी अकाउंट जीरों बैलेंस खाता होगा जिसमें कोई भी मेन्टेन चार्च नही लगेगा।
👉इसमें खाताधारक की आकस्मिक मृत्यु होने पर 30 लाख रुपए का मुफ्त व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा तथा 1 करोड़ रुपये का हवाई दुर्घटना कवर औऱ एक आश्रित बच्चे को चार साल तक प्रति साल 1 लाख रुपये का मुफ्त शैक्षिक लाभ भी शामिल कराया जाएगा।